IND vs SA Final,T20 World Cup 2024 Today Match:–साउथ अफ्रीका के जबड़े से निकालकर टीम इंडिया ने जीता हारा हुआ मेच :-
17 साल बाद रच दिया भारत ने T-20 world cup मे इतिहास :-
भारतीय टीम एवं साउथ अफ्रीका के बीच टी 20 वर्ल्ड कप 2024 मे इस बार फाइनल मुकाबला बढ़ा रोमांचक रहा। यह मुकाबला 29 जून को बारबाडोस के केंसीगटन ओवल मे खेला गया जिसमे टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को पराजित कर एक एतिहासिक जीत हासिल की ।इस बार ICC t-20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 20 टाइम थी उनमे से चार सेमी फाइनल टीमों में भारत, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका तथा अफगानिस्तान बची थी जिसमे से पहला सेमीफाइनल दक्षिण अफ्रीका ने अफगनिस्तान से जीता तथा अन्य मुकाबला भारत के खेमे मे रहा । इस बार विराट कोहली तथा अक्षर पटेल ने बतौर बल्लेबाजी तथा हार्दिक पंड्या, बुमराह तथा अरसदीप ने गेंदबाजी कर मुकाबले को एक रोमांचक पढ़ाव तक लेके गए तथा जीत हासिल करवाई। इससे पहले टीम इंडिया ने सबसे पहले 1983 मे वनडे वर्ल्ड कप जीता , 2007 मे t20 वर्ल्ड कप जीता , 2011 मे एक बार पुन: वनडे वर्ल्ड कप पर शिकस्त हासिल की उसके 13 साल बाद आज 29 जून 2024 को वापिस भारत ने अपना झण्डा गाढ़ दिया ।
आज टीम इंडिया का लक्ष्य 11 साल से icc के खिताब से सूखे हुए सपने को पुन: साकार करना था जो उन्होंने एक रोमांचित तरीके से हासिल किया है ।
IND vs SA Final,T20 World Cup 2024 Today Match :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी टीम इंडिया को जीतने पर दिया बधाई संदेश :-
Sourse :- @narendramodi
IND vs SA Final,T20 World Cup 2024 Today Match:- पावरप्ले मे भारत के 3 विकेट चटके :-
टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दूसरी ओवर मे अपनी दो बड़े विकेट खो दी। केशव महाराज की चौथी गेंद में रोहित शर्मा को उन्होंने वापस पवेलियन भेज दिया ,रोहित पांच गेंदों में सिर्फ नौ रन बनाकर वापस लौट गए। अगली गेंद पर ऋषभ पंत को डक आउट किया। फिर पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर रबाडा ने ताबड़तोर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का शिकार किया वह केवल 4 गेंदों मे 3 रन ही बना पाए । इन तीन बड़े विकेट के गिर जाने के पश्चात अफ्रीकी गेंदबाज भारत पर काफी हावी होते नजर आए। इस टूर्नामेंट में अभी तक फ्लॉप चल रहे विराट कोहली ने आज फाइनल मे आगे का मोर्चा संभाल ओर मुकाबले की दिशा ही पलट के रख दी।
T 20 world cup final मे भारतीय बल्लेबाजों(176 रनो का लक्ष्य) तथा गेंदबाजों का प्रदर्शन :-
इस बार के फाइनल मुकाबले में काफी प्लेयर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है । इस बार रोहित शर्मा ने 5 गेंदों पर 9 न बनाए तथा उसके पश्चात लय की तलाश कर रहे विराट कोहली ने 59 गेंदों पर 76 रन बनाए , ऋषभ पंत ने 2 गेंदों पर आउट हो गए , सूर्यकुमार यादव 4 दों पर सिर्फ3 रन बनाकर पवेलियान लोट गए । इसके बाद अक्षर पटेल ने एक फाइनल को देखते हुए 31 गेंदों पर 47 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उसके बाद शिवम दुबे ने भी 16 गेंदों पर 27 तथा पंड्या ने 2 गेंदों पर 5 रन बनाए व अंत मे जडेजा ने 2 पर 2 बनाए इस प्रकार पहली पारी के अंत तक टीम इंडिया ने एक मजबूत 176 रनों का भारी स्कोर बना दिया था
आज के मुकाबले मे गेंदबाजों का बढा महत्व रहा तथा बड़े टक्कर का मुकाबला दिया है। मेच ली शुरुआत में आते ही अर्शदीप ने दो विकेट झटके। उसके पश्चात् विकेट लेने की रफ्तार काफी धीमी हो गई फिर अक्षर पटेल ने एक विकेट लेकर भारत को पुनः एक जीत की राह मे खड़े होने का अवसर पुन; जागृत कर दिया । इससे बाद हार्दिक पांड्या ने ताबड़तोड़ खेल रहे साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज को आउट किया। उसके पश्चात अंतिम ओवर मे हार्दिक पांड्या ने दो विकेट लेकर भारत को एक सफलता वाली जीत दिलाई ।
भारतीय संसद भवन मे स्थापित ‘सेंगोल ‘ के बारे मे जानने के लिए यहा क्लिक करे:-👇👇
IND vs SA Final,T20 World Cup 2024 Today Match अफ्रीका ने बनाए 169 रन :-
➡️जवाबी पारी मे उतरी साउथ अफ्रीका की सुरुआत हालांकि कुछ बढ़िया तरीके सी नहीं हुई ,केवल 7 रन के स्कोर पर टीम ने अपने सलामी बल्लेबाज रीजा का विकेट खो दिया । 4 रन के उनके निजी स्कोर पर बुम बुम बुमराह ने उनका विकेट चटक दिया । तीसरे नंबर पर कप्तान मार्करम उतरे जो कुछ खास दम नहीं दिखा पाए । इनके बाद आए ने भारतीयों की नाक मे दम करना चालू कर दिया उन्होंने डी कॉक कर साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 58 रन बनाए ।
➡️हेनरीन क्लासेंन ने लगाई भारतीय खेमे की क्लास , लेकिन अक्सर पटेल की गुगली बॉल ने ट्रिस्टन का विकेट उड़ा कर भारतीयों मे पुन : खुशी की लहर उठा दी । हालांकि फ़ोम मे चल रहे क्लासेंन ने पूरा मेच ही पलट दिया तथा कई गगनचुंबी छक्कों तथा चौकों की बरसात कर टीम को 150 रन तक पहुचा दिया । इसके बाद रोहित ने हार्दिक पंड्या को भेजा जो टीम की उम्मीदों पर खरे उतरे तथा लयबद्ध क्लासेन को आते ही पवेलियान का रास्ता दिखा दिया ।
IND vs SA Final,T20 World Cup 2024 Today Match ये रहे मेच के टर्निंग पॉइंट :-
➡️हार्दिक पंड्या का आते ही धुआधार खेल रहे क्लासेन की विकेट चटका देना । ➡️ सूर्यकुमार का वो बार बार देखने लायक मीलर का सीमा रेखा पर पकड़ केच जो सबसे बढ़ा टर्निंग पॉइट रहा । 👇
➡️विराट कोहली की फाइनल मे खेली गई यह पारी एक दमदार लक्ष्य मे एक महत्वपूर्ण रोल अदा करती है। विराट ने 59 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली ।
➡️हार्दिक पंड्या का अंतिम ओवर मे 2 विकेट लेना इस खेल का सबसे रोचक भाग बनाता है।
➡️अक्सर पटेल ने भी फाइनल के मुकाबले मे बतौर बल्लेबाजी के दम पर एक शानदार स्कोर तक टीम को पहुचाने मे एक सलामी बलेबाज की भूमिका अदा की। जब सारे शुरुआती बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होते गए तब तीसरे नंबर पर आए अक्सर ने 31 गेंदों पर 47 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।